बाबा तेरी कृपा से सांसे मेरी चलती है

बाबा तेरी किरपा से सांसे मेरी चलती है,
सांसे मेरी चलती है बाबा तेरी किरपा से सांसे मेरी चलती है,

तू है तो मेरा जीवन चिडियो सा चहक ता है,
फूलो सा हस्ता है,कलियों सा महक ता है,
बस मौज बरस ती है,
बाबा तेरी किरपा से सांसे मेरी चलती है,

विश्वाश है जीवन भर तू मुझको सम्बाले गा,
दुभू गा भवर में तो तू आके बचा लेगा,
तेरे हाथ में कश्ती है ,
बाबा तेरी किरपा से सांसे मेरी चलती है,

ऐसे ही रहे हरदम ये ध्यान तेरा मुझपर,
मैं मान रहा हु है एहसान तेरा मुझपर,
तुझसे मेरी हस्ती है .
बाबा तेरी किरपा से सांसे मेरी चलती है,

चाहत ने तेरी मुझको दीवाना बनाया है,
दुनिया कहे कुछ भी पल दिल तुझपर आया है,
तेरे नाम की मस्ती है तेरे नाम की मस्ती है
बाबा तेरी किरपा से सांसे मेरी चलती है,
download bhajan lyrics (1658 downloads)