मुरली वाले ने दे डाले

मुरली वाले ने दे डाले,
मिलन के साथ दुखड़े,
बाबा इन्हे मत रोको दिन रह गए थोड़े,

मुश्किल है इस दिल से जाना,
इस प्रीतम का नहीं है ठिकाना,
जाने पर भी होगा आना,
ना जाने वैरी कनुआ ने कितनो के दिल तोड़े,
बाबा इन्हे मत रोको दिन रह गए थोड़े,

छोड़ न पावे प्रीत पुराणी
तड़पत मीन बिन जो पानी,
निर्मोही ने तजि वीरानी,
वीरानी दुनिया अब करके तनक न सूरत मोड,
बाबा इन्हे मत रोको दिन रह गए थोड़े,

हे प्राणेश्वर मदन गोपाला रोती है तेरी ब्रिज की माला,
पत्थर दिल इतना कर डाला,
मन मोहन तेरे चरणों में हम हम जो कान बीछोए,
बाबा इन्हे मत रोको दिन रह गए थोड़े,

ले लेना कभी याद हमारी दूर पड़ी तेरी राधा प्यारी,
योग बिरहे से करके जारी,
राधा तेरे चरण कमल को दिल में फिरत सजोये,
बाबा इन्हे मत रोको दिन रह गए थोड़े,
श्रेणी
download bhajan lyrics (913 downloads)