नरबदे मैया तेरी हो रही जयकार

नरबदे मैया तेरी हो रही जयकार
तेरे घाट पे आंबे मैया झुकता है संसार
नरबदे मैया तेरी हो रही जयकार

अमर कंठ से निकली हो मैया तेरा निर्मल पानी
घाट घाट में हो रही पूजा मेरी मैया है वरदानी
शिव की बेटी हो मेरी मैया करो जगत उधार
नरबदे मैया तेरी हो रही जयकार

घाट सजा तेरा सुंदर मैया भगतो के मन भाया
जिस ने सची लगन लगाई उसने सब कुछ पाया
कोडी काया निर्धन माया सब के भरे भण्डार
नरबदे मैया तेरी हो रही जयकार

माझी करता बदियाँ तू से लेहरतोही बल्खानी
फूल अमावास आते मैया घाट तेरे नर नारी
दीव्य दान करे साहू मैया दूर करो अन्धकार
नरबदे मैया तेरी हो रही जयकार
download bhajan lyrics (785 downloads)