म्हें तो कर लिया थां पे विश्वास ओ बाबा आंख्यां मीच के

म्हें तो कर लिया थां पे विश्वास ओ बाबा आंख्यां मीच के

भलो बुरो अब जो कुछ भी है सब कुछ थारे हाथ,
मैं तो कशु जाना नही बाबा ये जानो महारा नाथ
माहरे जीवन की डोरी बाबा श्याम राखे जो हर दम खीच के

कस के पाँव पकड़ लियां थारा अब छोड़ा नही जाए
और कोई भी नही है म्हारो बाबा थारे सिवा
म्हाने लेवो हिवडे लगाये ओ बाथि बीच के

थारे भाग का फूल हा बाबा थे ही एका माली कोई डर अब नही सतावे श्याम करे रखवाली
राखो अरविदं को हरो भरो परिवार हे प्रेम को पानी सींच के
म्हें तो कर लिया थां पे विश्वास ओ बाबा आंख्यां मीच के
download bhajan lyrics (745 downloads)