हो जन्मदिन बाबा का
हाँ जन्मदिन बाबा का
मस्ती में नाचे आज जन्मदिन बाबा का
हो जन्मदिन बाबा का
हाँ जन्मदिन बाबा का
मंदिर खूब सजाया है ,
बनण्डा श्याम बनाया है
खाटू वाला श्याम धणी ,
भक्तों के मन भाया है
वो सबकी राखे लाज ,
जन्मदिन बाबा का
हो जन्मदिन बाबा का
हाँ जन्मदिन बाबा का
कार्तिक ग्यारस आई है ,
उमंग सभी में छाई है
भीड़ लागे अति भारी है ,
जय-जयकार बुझाई है
सबको बाबा पे नाज ,
जन्मदिन बाबा का
हो जन्मदिन बाबा का
हाँ जन्मदिन बाबा का
बढ़िया केक मंगाएंगे ,
बाबा से कटवाएंगे
भक्तों में प्रसाद बटे ,
बड़े प्रेम से खाएँगे
भक्तों का है सरताज ,
जन्मदिन बाबा का
हो जन्मदिन बाबा का
हाँ जन्मदिन बाबा का
भूलन त्यागी का कहना ,
श्याम शरण में ही रहना
श्याम नाम गुण गाने से ,
कष्ट पड़े कभी ना सहना
बाजे ढोल नगाड़े साज ,
जन्मदिन बाबा का
हो जन्मदिन बाबा का
हाँ जन्मदिन बाबा का
मस्ती में नाचे आज जन्मदिन बाबा का
हो जन्मदिन बाबा का
हाँ जन्मदिन बाबा का