सुन ले डमरू वाले मुझे तेरा ही सहारा

सुन ले डमरू वाले मुझे तेरा ही सहारा
तेरा ही सहारा मुझे तेरा ही सहारा

दूर दूर तक डमरू वाले सूजे नही किनारा
इक बार आ जाओ बाबा मैंने तुझे पुकारा
तुझबिन कौन हमारा बाबा तुझबिन कौन हमारा
तेरा ही सहारा मुझे तेरा ही सहारा

नैया हमारी हे शिव शंकर अब है तेरे भरोसे
खेते खेते हार गया हु डरता हु लेहरो से
घिर गए काले बादल और छाया है अंधियारा
तेरा ही सहारा मुझे तेरा ही सहारा

अन्धयारी रातो में बाबा बिजली कड कड कड़के
डूभ न जाए नैया मेरी दिल मेरा ये धडके
श्याम की नैया को क्या नही मिलेगा किनारा
तेरा ही सहारा मुझे तेरा ही सहारा


श्रेणी
download bhajan lyrics (839 downloads)