नाम तेरा लेते लेते हर काम हो जाए

नाम तेरा लेते लेते हर काम हो जाए
भोले कर दे नजर तू मुझपे के कल्याण हो जाए
नाम तेरा लेते लेते हर काम हो जाए

किरपालु नाम तुम्हारा किरपा करने में देरी
लाखो की बिगड़ी बनाते गलती क्या भोले मेरी,
जादू कर दे दास ये खुद ये हैरान ही जाये
भोले कर दे नजर तू मुझपे के कल्याण हो जाए

इतना भी देर करो न भरोसा हारेगा
तेरा ही आस है भोले तुम्ही को पुकारेगा,
इतना दे दे जीवन में आराम हो जाए
भोले कर दे नजर तू मुझपे के कल्याण हो जाए

तू ही इक सचा साथी झूठे संसार में,
सभी सुख मिल जाता भोले तेरे प्यार में
तेरे प्यार में मौज मेरा सुबहो शाम हो जाए
भोले कर दे नजर तू मुझपे के कल्याण हो जाए

दर से ना खाली लोटा जो तेरे पास आया
दता की सुन ले तू दिल पे विश्वाश लाया ,
तेरे नाम से मृणल की पह्शान हो जाए,
भोले कर दे नजर तू मुझपे के कल्याण हो जाए

श्रेणी
download bhajan lyrics (740 downloads)