साई जी पधारो माहरे अंगना

साई जी पधारो माहरे अंगना,
पधारो माहरे अंगना विराजो महारे अंगना,
साई जी पधारो माहरे अंगना,

तेरे आवन के मैं तो वारि वारि जाऊ,
वारि वारि जाऊ तेरे दर्शन पाउ,
साई जी पधारो माहरे अंगना,

बाजी तेरे संग खेलु मैं हारु,
आजो न तन मन तुझपे वारु,
साई जी पधारो माहरे अंगना,

प्रेम की गंगा साई तुम हो बहाते,
जो भी भुलाते साई दौड़े चले आते,
साई जी पधारो माहरे अंगना,

अंगना में बैठी हु दीपक जलाये,
क्या है खबर साई कब आ जाये,
साई जी पधारो माहरे अंगना,
श्रेणी
download bhajan lyrics (834 downloads)