तेरे द्वारे यही अरदास है

तेरे द्वारे यही अरदास है मेरी छोटी सी साई ये आस है,
मुझे देदो भभूती एक चुटकी,
सोना चांदी नहीं मेरी आशा हीरे मोती की ना ही अभिलाषा,
मुझे देदो भभूती एक चुटकी,
साई सिद्धि साई
मुझे देदो भभूती एक चुटकी....

तेरे दर पे जबसे सिर झुका साई जीवन में कोई दुःख ना रहा,
बिन मांगे सब कुछ पाया,
मेरे दर की बदली सब काया,
जिस पथ पे यहाँ भी मैं जाऊ मैं दिन रात यही गाउ,
मुझे देदो भभूती एक चुटकी......

बसे नैनो में सूरत तेरी मन मंदिर में मूरत है तेरी,
इन सांसो में तेरा वसेरा और तेरे सिवा कौन मेरा,
तेरे नाम की माला जप के तेरी धुनि में बनी है जो तपके,
मुझे देदो भभूती एक चुटकी.......

तेरी पूजा मैं जब भी करू इसे श्रद्धा से माथे धरु,
मुझे शांति ये देती निराली मिठे अन्धकार होती है दिवाली,
और दुनिया में है न मत ऐसी सुखदाई संजीवनी जैसी,
मुझे देदो भभूती एक चुटकी,
श्रेणी
download bhajan lyrics (1059 downloads)