तू है मेरा चांद और सूरज तू मेरा भगवान है
तुझे हैप्पी बर्थडे श्याम,श्याम तू मेरी जान है
तेरे माता-पिता को बधाई बधाई खाटू धाम को
नीले जोशीले को बधाई बधाई तीनों बाण को
रींगस तोरन को बधाई जिसकी ऊंची शान है
तुझे हैप्पी बर्थडे श्याम,श्याम तू मेरी जान है
एक साथ हों चाहे उत्सव होली और दीवाली
तेरे जन्म का उत्सव होता श्याम सब से भारी
इस अजब नज़ारे की होती गज़ब पहचान है
तुझे हैप्पी बर्थडे श्याम,श्याम तू मेरी जान है
तुझे देने को श्याम बधाई आए हैं तेरे लाडले
तेरी मस्ती में ऐसे डूबे कि हो गए सभी बावरे
हो गया कंवल तन मन से तो तेरा गुलाम है
तुझे हैप्पी बर्थडे श्याम,श्याम तू मेरी जान है