ये तन भी तेरा है ये मन भी तेरा है

ये तन भी तेरा है  ये मन भी तेरा है
सबकुछ तेरा है मेरे श्याम
तुम्हारा अर्पण तुम्हे किया
ये दिल भी तेरा है  ये जॉ भी तेरा है
सबकुछ तेरा है मेरे श्याम

क्या लेकर मैं आया  जिसका अभिमान करु मैं
मेरा क्या जाएगा  जिसकेलिये डरू मैं
मांगा है आपसे  तुमने ही है दिया
ये तन भी तेरा है

प्रभु मेरे इन कर्मोपे  लगाले अपना पहरा
मैं मूरख अज्ञानी  तू परमेस्वर ठहरा
जब जब खाई  ठोकरें  तुमने बचा लिया
ये तन भी तेरा है

मेरी डोरी तेरे हाथमे  जैसे चाहे नाचाले
(रोमी) भगतों की इस अर्जी को  चरणोंसे अपने लगाले
सेवा में आपके लाता रहे जिया
ये दिल भी तेरा है  ये जॉभी तेरा है
सबकुछ तेरा है मेरे श्याम

download bhajan lyrics (960 downloads)