हम सबका खाटूवाला

हम सबका खाटूवाला भगतो का है रखवाला,
हारे का है सहारा श्याम है हमारा,

खाटू वाले श्याम तेरे दर पे जो भी आये,
बिन मांगे मुरादे वो सब झोली भर ले जाए,
हर ग्यारस खाटू में तेरे भक्त शीश जुकाए ,
हम सब का खाटूवाला हो

दर्श दिखा दो खाटू वाले बाबा श्याम हमारे,
तेरी नाव में बैठे हम सब हाथो में तेरे पतवारे,
बीच भवर में दुभ न जाए नैया पार लगा दे,
हम सब का खाटूवाला हो

जब से तेरी शरण में आया मन चाहा फल पाया,
करते हो तुम खाटू वाले नाम मेरा होता है,
इस कलयुग में जो भी हारा तू उनका है सहारा,
हम सब का खाटू वाला,

download bhajan lyrics (845 downloads)