तू तो लिया यशोदा ने गोद

तू तो लिया यशोदा ने गोद बात मेरी सुन सवारे,
आज देती हूँ भेद खोल बात मेरी सुन सवारे,

सखियों का श्याम तूने माखन चुराया,
माता यशोदा ने ऊखल से बाँधा,
सारे ब्रिज में मच गया शोर बात मेरी सुन सावरे,
तू तो......

बाली उमरिया में माटी जो खायी,
माता यशोदा मारन को आयी,
वो दिल की बड़ी खटोर बात मेरी सुन सावरे,
तू तो......

माता यशोदा तुमसे गउआ चरवाये,
गउआ चरवाये पानी भराये,
नौकर मिला है अनमोल बात मेरी सुन सावरे,
तू तो......

माता भी गौरी नंदबाबा भी गोरे,
तुम तो काले कलोल बात मेरी सुन सावरे,
तू तो......

श्रेणी
download bhajan lyrics (959 downloads)