भजा दे डमरू फिर भजा दे

भजा दे डमरू फिर भजा दे,
ओह भोले धमक उठा दे
पिके थोड़ी भंग तू आजा मेरे संग तू ठुमका लगा जरा,
भजा दे डमरू फिर भजा दे,

डमरू की डम डम कहती है बम बम सुरीली है धुन,
सातो स्वर है इस में समाये झूमो संग संग,
मसाल दी जादू सा जला गई,
सब सरगमे इसी में समा गी
सारा संगीत है प्रेम और प्रीत है भगती का रस भरा,
भजा दे डमरू फिर भजा दे,

बर्मा जी आये विष्णु जी आये थिरकने लगे,
गनपत के संग में नंदी दीवाने ठुमकने लगे
ये पर्वत सारा झुमने लगा
खुश हो के चरण चूमने लगा,
नाचे ये नजारे झूमे चाँद तारे खुश है गगन धरा,
भजा दे डमरू फिर भजा दे,

देवो के देवा शंकर महादेवा निराले बड़े ,
भगतो के संकट हरने हर पल रहते खड़े,
बिसरियां क्या है जग से वास्ता,
जो पकड़ा मैंने भगती रास्ता,
भोले जिनके साथ हो दिन हो या रात हो उनसे वो न डरा,
भजा दे डमरू फिर भजा दे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (678 downloads)