जग के मालिक प्रभु राम है

जग के मालिक प्रभु राम है
सब से प्यारा यही नाम है,
सुनो भगतो श्री राम को सब से प्यारा हनुमान है,

आया लंका पति सिया हर ले गया,
अपने ही मात को अपने घर ले गया,
राम लक्ष्मण दुखी ढूंडते फिर रहे,
कौन आकर सिया को इधर ले गया,
आये लंका जला कर के तू तोडा रावन का अभिमान है,
सुनो भगतो श्री राम को सब से प्यारा हनुमान है,

तीर दिल पर लगा जब लखन लाल को
तुमने वापसी किया वीर के लाल को
लाकर भुट्टी उसे दान जीवन दियां नही जुकने दिया राम के भाल को
तेरे दम से ही पूरा हुआ राम सीता का मान है,
सुनो भगतो श्री राम को सब से प्यारा हनुमान है,

याद जिसने किया नाम जिस ने लिया
पार भव से उसे तूने पल में किया,
मीठी आवाज दी तूने अविनाश को
जो बिसरियां लिखे तेरी बंधन है वो
तेरी भगती दिलो में रहे मांगू इतना सवर दान है,
सुनो भगतो श्री राम को सब से प्यारा हनुमान है,

श्रेणी
download bhajan lyrics (918 downloads)