राम दिया बनवास महल को छोड़के जाती हूं

राम दिया बनवास महल को छोड़के जाती हूं....

यह लो री सासुल कपड़े अपने,
इनको रखना संभाल चुनरिया ओढ़े जाती हूं,
राम दिया बनवास महल को छोड़के जाती हूं....

यह लो री ससुर गहने अपने,
इनको रखना संभाल अंगूठी पहने जाती हूं,
राम दिया बनवास महल को छोड़के जाती हूं....

यह लो री सांचौर जूते चप्पल,
इन को रखना संभाल मैं नंगे पैरों जाती हूं,
राम दिया बनवास महल को छोड़के जाती हूं....

यह लो री सासुर घोड़ा हाथी,
इनको रखना बांध मैं पैदल चलकर जाती हूं,
राम दिया बनवास महल को छोड़के जाती हूं....

यह लो री सासुल बेटा अपना,
इनका रखना ख्याल पति से बिछड़े जाती हूं,
राम दिया बनवास महल को छोड़के जाती हूं....
श्रेणी
download bhajan lyrics (297 downloads)