मेरे साईं मेरे भगवन जरा मुझपे रेहम करना

मेरे साईं मेरे भगवन जरा मुझपे रेहम करना
जमाने ने किया है सितम जरा मुझपे कर्म करना
मेरे साईं मेरे भगवन जरा मुझपे रेहम करना

नही इनसानियत दुनिया में साईं तेरा भरोसा है
दिखा दो रास्ता साईं मुझे अब तेरा ही आसरा है,
मेरी रूठी दुनिया को साईं मरहम लगा देना
मेरे साईं मेरे भगवन जरा मुझपे रेहम करना

गमो का भोज साईं जी मेरे से अब साहा न जाए,
उमीदो का किरण तुम ही तेरे बिन अब राहा न जा
अँधेरे हो उजाले हो मेरे दिल में तुम्ही रहना
मेरे साईं मेरे भगवन जरा मुझपे रेहम करना
श्रेणी
download bhajan lyrics (730 downloads)