साई साई बोले जा

साई साई बोले जा तू साई साई बोले जा,
श्रद्धा सभुरी के पलड़े में कर्म तू अपने तोले जा,
साई साई बोले जा..

तू मदत किये जा दुखियो की तेरी मदत करने वो आएगा,
भूले भटके को राह दिखा वो मंजिल तुझे दिखाए गा,
उसे पाना है तो पलकों में आंसू ओरो के पिरोये जा,
साई साई बोले जा ........

साई के बचन रख याद सदा मजबूर की सुन फर्याद सदा,
कर सच के हक़ में बात सदा तेरे रहे गए साई नाथ सदा,
वो बचो की मुश्कान में है मंदिर मस्जिद न टोले जा,
साई साई बोले जा....

मोहन साई मौला साई आल्हा साई भोला साई,
सब साई में सब में साई रब साई में रब में साई,
साई नाम का उमरथ अपनी सांसो में तू गोले जा,
साई साई बोले जा
श्रेणी
download bhajan lyrics (910 downloads)