दिन रात तेरे साथ मेरा साईं है

दिन रात तेरे साथ मेरा साईं है दया धर्म है तेरे दिल में मन में अगर सचाई है
दिन रात तेरे साथ मेरा साईं है

झूठ कपट अभिमान याहा हो साईं का क्या काम वाहा
संतो का समान जहा हो है साईं का धाम वाहा
ये बात बाबा ने बतिलाई है
दिन रात तेरे साथ मेरा साईं है
दया धर्म है तेरे दिल में मन में अगर सचाई है

साईं सदियों से तेरा है तूने साईं का होना है
देख सके तू उसको यु नैनो का दर्पण धोना है
बरसात करुना की बरसाई है
दिन रात तेरे साथ मेरा साईं है
दया धर्म है तेरे दिल में मन में अगर सचाई है

याहा वाहा क्या ढूंड रहा है वो तो तेरे मन में है
है तेरी श्रदा तेरी भगती में बंदे तेरी लगन में है
साईं नाम तो तेरी परछाई है
दिन रात तेरे साथ मेरा साईं है
दया धर्म है तेरे दिल में मन में अगर सचाई है

श्रेणी
download bhajan lyrics (761 downloads)