साईं बाबा तेरी शिर्डी भगतो के खातिर

साईं बाबा साईं बाबा तेरी शिर्डी भगतो के खातिर
है काशी काबा

तेरे चरण की सेवा से प्रभु, पाए परम पद प्राणी
तेर जप से मन निर्मल हो, मीठी होती वाणी
तेरा कीर्तन है मुक्ति द्वार, साईं बाबा साईं बाबा...

लोक और परलोक तुम्ही से, तुम ही हो परम धाम
ध्यान तुम्हारा करने से प्रभु, मिट जाए मन के विकार
भवसागर से करते हो पार, साईं बाबा साईं बाबा...

पाप नष्ट कर के पापी को, तुम पावन कर देते
तुम पारस हो लोहा छू के, प्रभु सोना कर देते
तुम ईश्वर के हो अवतार, साईं बाबा साईं बाबा...

श्रेणी
download bhajan lyrics (1333 downloads)