तेरी राधा बुलाये श्याम आओ ना

तेरी राधा बुलाये श्याम आओ ना
आके बसर मेरा सिर जाओ ना
श्याम इस बार बहाना बनाना नही
झूठा प्यार वो तुम जताती है श्याम जाना नही
चोर माखन का तुम को बताती है बातो में आना नही

देखो मेरे श्याम तुम ग्वालो की बातो में आओ न
प्यार मेरा सचा तुम्हारे लिए बाते ये उनको सुजाओ न,
टाइम करो न बेकार झूठी बरसाने की नार चलाकी समजो न

इस ने पेहले भी बुलवाया हमको मैया से पिटवाया बात को समजो न,
मेरे श्याम को बेह्काना नही
मुझको काला काला कह कर चिडाती है बात समजो सही
नाच अपने इशरो पर नचाती है तुम नाचो नही,

राधा श्याम का प्यारे साचा है तुम क्या ये जानो गे,
श्याम आएगा जब मिलने को तभी तुम मानोगे,
राधा ही है मेरी जान राधे से मेरी पहचान बिन राधे के न रेह पाऊ,
तुम से मिलने आया राधा पूरा कर दिया मैंने वादा तेरा हु तेरा रहूगा

श्रेणी
download bhajan lyrics (898 downloads)