श्याम वृन्दावन वाले

सब को तारे भगाये सवारे बेगा पार उतारे,
श्याम वृंदावन वाले श्याम मेरे मुरली वाले,

नाम श्याम का बड़ा निराला मन मंदिर में करे उजाला,
बिगड़ी बनाये प्यास बुजाये संकट दूर भगाए,
श्याम वृंदावन वाले श्याम मेरे मुरली वाले,

अद्भुत श्याम की महिमा है दूजा न कोई करिश्मा है,
दर्श दिखाए त्रिशना मिटाए भव से पार लगाये,
श्याम वृंदावन वाले श्याम मेरे मुरली वाले,

सुबह जपो तुम श्याम जपो आते जाते श्याम नाम जपो,
खुशिया लाये से बरसाए जीवन को महकाए ,
श्याम वृंदावन वाले श्याम मेरे मुरली वाले,
श्रेणी
download bhajan lyrics (736 downloads)