बन रहा है मंदिर अवधपुरी का धाम

बन रहा है मंदिर अवधपुरी का धाम बैठे गे सज धज के हिन्द के राजा राम
जय श्री राम बोलो जय श्री राम

जो बीता वो बीत गया अब इतहास रचेगा
श्री राम जन्म की भूमि पर ही मंदिर भव्य बनेगा
वर्ष ५०० लगे हजारो हुए यहाँ बलिदान
बन रहा है मंदिर अवधपुरी का धाम

ध्यान से सुन लो हर इक बात मर्यादा में होगी
युग युग जियेगी मोदी अमित शाह दो शेरो की जोड़ी
माथे तिलक और तन पे भगवा हर हिन्दू की शान
बन रहा है मंदिर अवधपुरी का धाम

तीनो लोक में गूंज रही है जय जय कार तुम्हारी
जय भगवान जी का केहना कासी श्री मथुरा की वारी,
युनाइत्ड हिन्दू फ्रंट भी करता है एह्वान
बन रहा है मंदिर अवधपुरी का धाम

पांच अगस्त की है दीवाली भगवा रंग की होली
दीप जुड़े गे रंग उड़ेगे हर्श्याए गे जोगी
विष हिन्दू परिषद बजरंग दल का है योग दान
बन रहा है मंदिर अवधपुरी का धाम

चांदी की इक इट से होगा मंदिर का उघगाटन
मोदी जी ने कसम थी खाई होगा राम का शाशन
बारहा वज के पन्दरा मिनट का शुभ मुहरत यजमान
बन रहा है मंदिर अवधपुरी का धाम
श्रेणी
download bhajan lyrics (824 downloads)