दरश करो शिव जी के मिले सारे सुख धरती के

दरश करो शिव जी के करो शुभ दिन जिन्दगी के,
दूर करो ग़म जी के मिले सारे सुख धरती के ,
मुण्डों की माला रमाये भोला गरवा,
भष्मी रमाये बहे गंगा सिर माँ ,
काले नाग हो ऊपर नीचे समय हो शुभ सभी के,
दूर करो ग़म.......

फूलों की माला से शिव को सजईबे,
चावल चन्दन और भंगिया चढ़ईबे ,
लड्डू चढ़इबे देसी घी के करो शुभ दी ज़िन्दगी के,
दूर करो ग़म.......

बेल पत्र दुर्बा और समी पत्र लइबे ,
करिबे पूजा शिवा शिव को मनइबे,
जल से नहुअइबे जान्हवी के मिले सारे सुख धरती के,
दूर करो ग़म.....

दरश करो शिव जी के करो शुभ दिन जिन्दगी के ,
दूर करो ग़म जी के मिले सारे सुख धरती के ,

Singer - Shiva & Janhavi
Lyrics - Brijmohan Gautam
Creation - Chitrakoot Music Production
श्रेणी
download bhajan lyrics (726 downloads)