आओ आ जाओ भोले

तेरे ख्यालो में खोया रहू मैं जागु दिन और रात
आओ आ जाओ भोले नाथ,

हे शिव शंकर हे परलेयंकर हे जग के रखवारे,
तेरे बिना मेरी कौन सुने गा दरदे दिल की बात
आओ आ जाओ भोले नाथ,

मन पंशी बेचन दर्शन बिन अब तो दर्श दिखावो,
अखियाँ ऐसे परस रही है सावन की बरसात,
आओ आ जाओ भोले नाथ,

विष पिए खुद अमृत बांटे तुम सा कोई न दानी
रामा दया की बिक्शा मांगे रखदो सर पे हाथ
आओ आ जाओ भोले नाथ,
श्रेणी
download bhajan lyrics (576 downloads)