श्याम की दीवानी हो गई रे

श्याम की दीवानी हो गई रे मैं तो बनके जोगनिया,
बनके जोगनिया मैं तो बनके जोगनिया,
नाचू बीच बजरिया रे मैं तो बनके जोगनिया....

मेरे घर में है श्याम जी का मंदिर,
श्याम जी का मंदिर कन्हैया जी का मंदिर,
भक्ति है मेरी उसके अंदर,
बड़ी मस्तानी हो गई रे मैं तो बनके जोगनिया,
श्याम की दीवानी हो गई रे.....

मंदिर में जलती जगमग ज्योति,
जगमग ज्योति जगमग ज्योति,
देख देख मैं बड़ी खुश होती,
पार जिंदगानी हो गई रे मैं तो बनके जोगनिया,
श्याम की दीवानी हो गई रे.....

श्याम जी की कृपा जिस पर होती,
राधे राधे मुख से कहती,
मस्तानी हो गई रे मैं तो बनके जोगनिया,
श्याम की दीवानी हो गई रे.....

इनका भेद किसी ने ना पाया,
सारा जग इनकी शरण में आया,
पार जिंदगानी हो गई रे मैं तो बनके जोगनिया,
श्याम की दीवानी हो गई रे.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (421 downloads)