बोलो राम राम राम

आसमान में जितने सितारे उतने भगत राम ने तारे
मेरे राम तो सब के पयारे करते वारे नयारे
बोलो राम राम राम.....

बाला पन मे विशबा मित्र ले गये राम को वन मे
यगये हवन कि रक्षा करने ओर ताड़का हरने,
देय्तो का वध करके राम दुष्टों के शीश उतारे
राक्शो से रस्क्षा करके रिश्री के काज सवारे
बोलो राम राम राम.....

चरण पखार केवट ने नाव ने प्रभु बिठाया,
पत्थर की शीला को राम ने अहलिया नारी बनाया
झूठे वेर राम ने खा के शबरी को स्वर्ग पाठाया
वन में करके वाली वध सुग्रीव को रज्ये दिलाया
बोलो राम राम राम.....

रावन राज को छोड़ भिभिशन राम शरण में
सोने की लंका के राजा राम जी उन्हें बनाये
स्वर्ण नगर के सारे दानव रघुपति ने संगारे,
अत्याचार से मुकत करा के प्रजा को राम उभारे
बोलो राम राम राम.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (783 downloads)