राम बीर जाएंगे अवध में सारे चलो साथ में

ढोल बजाओ नाचो गाओ ध्वज उठा लो हाथ में ।
राम बीर जाएंगे अवध में सारे चलो साथ में ॥

मन निर्मल कर पहन लो भगवां, राम राज आएगा ।
अब सारे दुखों का अंत, एक पल में हो जाएगा ॥
धरती पर स्वर्ग होगा सब देव होंगे धाम में।
राम विराजेंगे अवध में...

घर-घर दीप जलेंगे, रघुकुल के दीपक आएंगे ।
दूर होगा अंधेरा अब, बुझे दीप जगमगाएंगे॥
नाचेंगे गाएंगे, ढोल मजीरे होंगे हाथ में।
राम विराजेंगे अवध...

कितना भव्य मंदिर बना है मेरे प्रभु श्री राम का ।
द्वार पर अब तेरा होगा राम भक्त हनुमान का ॥
किंशुक और राजू सर झुकायेंगे दरबार में।

राम विराजेंगे अवध...
श्रेणी
download bhajan lyrics (294 downloads)