जब भी विपदा मेरे आगे आई कभी है

जब भी विपदा मेरे आगे आई कभी है
तेरी मोरछड़ी बाबा लेहराई तभी है
मेरा तो श्याम सहारा तू ही है
मेरा तो श्याम गुजारा तू ही है
जब भी विपदा मेरे आगे आई कभी है

डर न लागे हालातो से पीछे पीछे मैं तू चले आगे,
हर दम संग संग राहो में चले तू ले हाथो को हाथो में
हालत हो जैसे भी सताए नही है
तेरी मोरछड़ी बाबा लहराई तभी है
मेरा तो श्याम सहारा तू ही है

तेरा मेरा संवारे ये संगम है मेरा साथी है तू मेरा हम दम है,
प्यार ये हमारा कभी कम ना हो तेरे बिना कोई भी जन्म ना हो
जब गम मेरी राहो में आ जाए कोई है
तेरी मोरछड़ी बाबा लहराई तभी है
मेरा तो श्याम सहारा तू ही है

तेरी ही चमक मेरे आँखों में तेरा ही जीकर मेरी बातो में
दिल में है तू वसा सांसो में मन के मेरे एह्सासो में
गोलू बिन श्याम कोई रास आये नही है
तेरी मोरछड़ी बाबा लहराई तभी है
मेरा तो श्याम सहारा तू ही है
download bhajan lyrics (630 downloads)