बरसो रे बरसो मेगा पुण्ये कमा लो

बरसो रे बरसो मेगा पुण्ये कमा लो ये शुभ अवसर आया है
के बुँदे कावड पर टपका लो ये शुभ अवसर आया है
काले काले बादलो की छतरी बना लो ये शुभ अवसर आया है
ये गर्मी सूरज की छुपा लो ये शुभ अवसर आया है

गंगा के जल से ही बने हो बादल
नीले आकाश के नैनो का काजल
झम झम झमा झम धुन कावड का गा लो ये शुभ अवसर आया है
के बुँदे कावड पर टपका लो ये शुभ अवसर आया है

आँचल पसारे तुझे धरती पुकारे पावो के छाले है तेरे सहारे
जल ही है जीवन तो ये जीवन बचालो ये शुभ अवसर आया है
के बुँदे कावड पर टपका लो ये शुभ अवसर आया है

पवनो ने छु कर तुझे सोते से जगाया
देव घर की राहो में है प्यार से भुलाया
शिव का आदेश है के यही डेरा डालो यही शुभ अवसर आया है
के बुँदे कावड पर टपका लो ये शुभ अवसर आया है
श्रेणी
download bhajan lyrics (696 downloads)