गणपति देवा तुम से बड कर कौन

देवा हो देवा गणपति देवा तुम से बड कर कौन
और तुम्हारे भगत जनों में हम से बड कर कौन
देवा हो देवा गणपति देवा तुम से बड कर कौन

तुझ को फिर से जलवा दिखाना ही होगा
अलगे वर्ष आना है आना ही होगा

देवा हो देवा गली गली में तेरे नाम का है शोर
हम भी पुकारे कब होगी देवा तेरी नजर हमारी और

ज्वाला सी जलती है आँखों में जिनके दिल पे तेरा नाम है
परवाह ही क्या उसका आरम्भ कैसा है और उसका परिणाम क्या है

धरती अम्बर सितारे उसकी नजरे उतारे
डर भी उस से डरा रे जिसकी रख्वालिया रे
करता साया तेरा ओ देवा
श्री गणेशा देवा श्री गणेशा

ॐ गन गन गणपते नमो नमहा
सीधी विनायक नमो नमा
अशत विनायक नमो नमा
गणपति बाबा मोरिया
श्रेणी
download bhajan lyrics (718 downloads)