कर लो मोहन से यारी मेरी राधा प्यारी

कर लो मोहन से यारी मेरी राधा प्यारी....

जब रे मोहन ने चिट्ठियां भेजी,
लिख दई प्यारी प्यारी मेरी राधा प्यारी,
कर लो मोहन से यारी....

जब रे मोहन ने खर्चा भेजा,
आठ मोहर दो साड़ी मेरी राधा प्यारी,
कर लो मोहन से यारी....

ओढ़ पहर अंगना हुई थाडी,
झिलमिल करे किनारी मेरी राधा प्यारी,
कर लो मोहन से यारी....

साड़ी पहन गई पनिया भरन को,
भीगे रेशम साड़ी मेरी राधा प्यारी,
कर लो मोहन से यारी....

साड़ी पहन मैं तो गई रे बजरिया,
लोग हंसे दे दे ताली मेरी राधा प्यारी,
कर लो मोहन से यारी....

लोग हसेंगे मेरा क्या रे करेंगे,
वो है पुरुष हम नारी मेरी राधा प्यारी,
कर लो मोहन से यारी....
श्रेणी
download bhajan lyrics (578 downloads)