दर्शन दो एक बार सांवरिया

दर्शन दो एक बार सांवरिया
दर्शन दो एक बार
दर दर मैं तो भटक रहा हूँ
मत करना इंकार सांवरिया
दर्शन दो एक बार ................

तेरा मेरा प्रेम पुराण मैं सेवक तुम स्वामी
झोली में भिक्षा दाल दो प्रेम की
कब से खड़ा तेरे द्वार सांवरिया
दर्शन दो एक बार ................

गर तुम मुझको बिसराओगे जाए कहाँ ये दीवाना
विनती सुनलो श्याम हमारी
रो रो करूँ पुकार सांवरिया
दर्शन दो एक बार ................

दीन दयालु कहलाते हो दया करो अब  मुझ पर
नैया मेरी दोल रही है
करदो बेडा पार सांवरिया
दर्शन दो एक बार ...........
श्रेणी
download bhajan lyrics (697 downloads)