गौरी का लाला आया
गौरी का, लाला आया ।
शंकर का, प्यारा आया ।
जयकारा, गूंजे, गली गली ॥
मैंने, गणपति का, आसन सजाया ॥
और, फ़ूल विछाए, गली गली ॥
गौरी का, लाला आया...
मैंने, वंदन, वार लगाए ॥
मोतियन, की सजाई, लड़ी लड़ी ॥
गौरी का, लाला आया...
गण, पति के, चरण पखारे ॥
अब, गंगा, बह रही, गली गली ॥
गौरी का, लाला आया...
गण, पति की, ज्योत जलाई ॥
अब, रोशन, हो गई, गली गली ॥
गौरी का, लाला आया...
मैंने, लड्डू का, भोग लगाया ॥
भंडारा, हो रहा, गली गली ॥
गौरी का, लाला आया...
गण, पति का, भजन / कीर्तन कराया ॥
उनकी, कृपा बरसे, गली गली ॥
गौरी का, लाला आया...
गण, पति का, दर्शन पाया ॥
अब, मंगल होए, गली गली ॥
गौरी का, लाला आया...
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल