मेरे सांवरे मेरे खाटू श्याम

मेरे सांवरे मेरे खाटू श्याम
तेरा नाम पुकारूँ सुबह शाम
मेरे सांवरे .................

नैया हमारी पार तूने उतारी
हारे का सहारा तू ही तीन बाणधारी
बाबा तू ही बनाये बिगड़े काम
मेरे सांवरे .................

जीवन की दौड़ जब मन थक जाता
दुनिया में अपना केवल तू नज़र आता
बाबा दर पे तेरे आराम
मेरे सांवरे .................

जब तक सांस मुझको खाटू बुलाना
खाटू में बुलाके अपने पास बिठाना
बाबा खाटू में मेरे चारों धाम
मेरे सांवरे ................
download bhajan lyrics (695 downloads)