स्वीकार लो यह पूजा हे गौरी मां के लाला

स्वीकार लो यह पूजा हे गौरी मां के लाला
स्वीकार लो यह वंदना हे गौरी मां के लाला

करते हैं सबसे पहले हम आवाहन तुम्हारा
आकर की लीजिए आसन दीजे हमें सहारा
पग दीजिए पखारन हे गौरी मां के लाला
स्वीकार लो पूजा हे गौरी मां के लाला

स्वीकार अर्ध कीजे सेवा में आचमन है
स्नान पात्र हाजिर हाजिर नवल वसन है
कीजे जनेऊ धारण हे गौरी मां के लाला
स्वीकार लो यह पूजा हे गौरी मां के लाला

शुभ गंध पुष्प माला चरणों में है समर्पित
और धूप दीप चंदन नैवेद्य भी है अर्पित
यह पान भी है अर्पण हे गौरी मां के लाला
स्वीकार लो यह पूजा हे गौरी मां के लाला।।

हम सारे तेरे बालक मिल आरती उतारे
करते हैं प्रदक्षिणा सब पुष्पांजलि चढ़ाते
हरिये विघ्न हमारे हे गौरी मां के लाला
स्वीकार लो यह पूजा हे गौरी मां के लाला।।
श्रेणी
download bhajan lyrics (677 downloads)