भोले नाथ बन के विश्वनाथ बन के


भोले नाथ बन के, विश्वनाथ बन के,
चले आना, प्रभु जी चले आना ll

तुम अदभुत, रूप में आना ll
डमरुँ हाथ ले के, गोरा साथ ले के,
चले आना, प्रभु जी चले आना,
भोले नाथ बन के,,,,,,,,,,,,,,,,,,

कभी राम के, रूप में आना ll
धनुष हाथ ले के, सीता साथ ले के,
चले आना, प्रभु जी चले आना,
भोले नाथ बन के,,,,,,,,,,,,,,,,,,

कभी श्याम के, रूप में आना ll
मुरली हाथ ले के, राधा साथ ले के,
चले आना, प्रभु जी चले आना,
भोले नाथ बन के,,,,,,,,,,,,,,,,,,

कभी विप्र, सुदामा बन के ll
तंदुल साथ ले के, लकुटी हाथ ले के,
चले आना, प्रभु जी चले आना,
भोले नाथ बन के,,,,,,,,,,,,,,,,,,

कभी भक्तों को, अपने देने ll
दान हाथ ले के, मान साथ ले के,
चले आना, प्रभु जी चले आना,
भोले नाथ बन के,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (731 downloads)