हे जिनवाणी माता

हे जिनवाणी माता,
समय दर्शन ज्ञान चारित्र तू ही सुख दाता,
हे जिनवाणी माता

सुर नर मुनि ग्यानी तुझको है ध्याते,
सुख शान्ति ज्ञान माता अद्भुत है पाते,
तू ही भव से तारण हारि तेरे गुण गाता,
हे जिनवाणी माता

भव पार कर ने की पतवार है तू,
दुःख दूर करने का आधार है तू ,
तेरा मरहम जान ने से जीवन जग मगाता,
हे जिनवाणी माता

श्रेणी
download bhajan lyrics (1241 downloads)