दीवाने है तुम्हारे नाम के हम तो दीवाने है

दीवाने है तुम्हारे नाम के हम तो दीवाने है
तुम्हारे नाम के आशिक तो हम सदियों पुराने है
हे बांधा प्रीत का बंधन तुमसे हम ने जो सांवरियां
ये रिश्ता प्यार से तुम को भी मेरे संग निभाने है
दीवाने है तुम्हारे नाम के हम तो दीवाने है

है मकसद जिन्दगी का बस तुम्हारी चाकरी करना
हमे लगता है अच्छा श्यम तेरी नोकरी करना
गुजरते है तुम्हे जो याद करके वो हंसी लम्हे
वो इक इक पल तुम्हारे नाम के लगते सुहाने है
दीवाने है तुम्हारे नाम के हम तो दीवाने है

बिठाया मन के मंदिर में तुम्हारे संवारे मूरत
इन आँखों की जरूरत बन गई तेरी प्यारी सूरत
ना हो जब तक तेरा दीदार पाती चैन न आँखे
मेरी दीवानगी को संवारे तू खूब जाने है
दीवाने है तुम्हारे नाम के हम तो दीवाने है

तुम्हारे नाम की मुझपे एसी चडी खुमारी है,
समज में ये नही आता ये कैसी बेकरारी है
तुम्हे नाम की मस्ती में कुंदन खो या रेहता है
सुना लखा ने कितने और भी तेरे फसाने है,
तुम्हारे नाम के आशिक तो हम सदियों पुराने है
श्रेणी
download bhajan lyrics (695 downloads)