छीन ले हँसके सबका ये मन

छीन ले हसके सबका ये मन,
सखी री मेरो राधा रमण.
राधा रमण प्यरो राधा रमण…….

मुखड़े को देख कोटि चन्दा लजये,
घुगरेलि लट पे घटाए बारी जाये,
घटाए बारी जाये……
यहां के जादू भरे दो नयन
सखी री मेरो राधा रमण
छीन ले हसके सबका ये मन…

फूलन की सोये गले माला वैजन्ती,
कावरिया कहे और पटिका बसन्ती,
पटिका बसन्ती……….
याके पैजनिया बाजे चलन,
सखी री मेरो राधा रमण
छीन ले हसके सबका ये मन………..

राधा ही हृदय में करे रमन बिहारी,
दोवान की एक छवि अति प्यारी लगे अति प्यारी
लगे अति प्यारी……
राधा बिजली के साथ श्याम मगन
सखी री मेरो राधा रमण

स्वर - (मनीष अनेजा जी)
श्रेणी
download bhajan lyrics (855 downloads)