मेरा खाटू वाला श्याम तेरे काज संवारे गा

मेरा खाटू वाला श्याम तेरे काज संवारे गा,
करुनिधान दाता मुझे भव से तारे गा,
मेरा खाटू वाला श्याम तेरे काज संवारे गा,

इक हाथ में वांन धरा दूजे में मोरछड़ी,
तूने ना साथ छोड़ा जब जब है विपदा पड़ी
हारे के सहारो को बस तेरा सहारा है
इतना तो भरोसा है तू भव से तारेगा
मेरा खाटू वाला श्याम तेरे काज संवारे गा,

ये खाटू में बेठा सब काम बनाता है,
देकर आवाज देखो ये दोडा आता है,
देखो तो याहा आकर,
बड़ा मिलता चैना है
ये मोरछड़ी लेकर तुझे भव से तारे गा
मेरा खाटू वाला श्याम तेरे काज संवारे गा,

माही परयास करो बाबा मिल ही जायेगे ,
जय कारा तुम बोलो वो रह नही पायेगे,
हारे के साहरे की जय श्याम हमारे की
चरणों में शरण देकर कब पर उतारे गा
मेरा खाटू वाला श्याम तेरे काज संवारे गा,
download bhajan lyrics (705 downloads)