सेल्फी ले लूं तोरण द्वार पे

इतनी किरपा करते हो मेरे परिवार पे
जी करता तेरे संग सेल्फी ले लूं तोरण द्वार पे

रींगस से पैदल चल के तोरण द्वार तक आऊं में
गुस्से ना होना बाबा  अगर लेट हो जाऊं मैं क्यों कि
भीड बहुत होती बाबा तेरे दरबार पे
जी करता

साथ आपके सभी पुजारी मौरवी मैया साथ हो
ऐसी पोजीशन हो बाबा सिर पर तेरा हाथ हो
जान वार दूं बाबा मैं तो तेरे प्यार पे


घड़ी बता दो टाईम बता दो कब सी मिलने आओगे
खाटू में तो भक्त बहुत है वक्त नही दे पाओगे
फिर भी है विश्वास लीले के असवार पे
जी करता तेरे संग


download bhajan lyrics (308 downloads)