माता महादेवी है नाम

माता महादेवी है नाम,विराजी दशरमन में
सेवा में पंडा हज़ार,माई की मढुलिया में
माता महादेवी है नाम ....

आप विराजी सील में जाकर,नगरी बसा दई नीचे आकर
सेवा में सब नर नार,हए,माई की मढुलिया में
माता महादेवी है नाम.....

नीचे विराजे राम लला जी, संग में उनके सीता मां भी
सेवा में हनुमत लाल, हए, माई की मढुलिया में
माता महादेवी है नाम.....

नवराते में बोये जवारे,द्वार तुम्हारे काली नाचे
करते सब जय जयकार,हए,माई की मढुलिया में
माता महादेवी है नाम .....

भक्तों तुम भी अरज लगा लो, अपने बिगड़े काज सवारो
बनते हर बिगड़े काज,हए,माई की मढुलिया में
माता महादेवी है नाम....

download bhajan lyrics (777 downloads)