आज कृष्ण का हुआ अवतार के झूम उठा सारा संसार
चंदा सा मुखड़ा रंग श्याम सलोना सोने के पलने में मखमल बीछोना
आज सपना हुआ साकार के झूम उठा सारा संसार
नन्द बाबा के घर भाजे वधाई ढोल नगाड़े बाजे और शेहनाई
आज हो रही जय जय कार के झूम उठा सारा संसार
चंदा से मुखड़े पे वारि वारि जाए
घुंगराली लट जैसे काली घटाये
देखो हो रहा मंगाचार के झूम उठा सारा संसार