श्याम के द्वार चलो

भरोसा का लो तुम साथ निभाएगा
सितारों की दुनिया में तुमको ले जाएगा
कर लो मेरा विश्वास चलो
श्याम के द्वार चलो श्याम के द्वार चलो

जब तू हार के जायेगा अपने गले लगाएगा
जब ये जग ना सुनेगा तब ये तेरी सुनेगा
मान लो मेरी एक बात चलो
श्याम के द्वार चलो श्याम के द्वार चलो

बाबा मेरी नैया हिचकोले है खाये
बिन पतवार के इसको  बाबा तू ही चलाये
नैया मेरी भाव से पार ले चलो
श्याम के द्वार चलो श्याम के द्वार चलो

जबसे खाटू आया जीवन सफल बनाया
रूठी थी मेरी किस्मत बाबा तूने जगाया
सुनील को खाटू हर बार ले चलो
श्याम के द्वार चलो श्याम के द्वार चलो
श्रेणी
download bhajan lyrics (715 downloads)