जब याद तुम्हारी आती

जब याद तुम्हारी आती है
मेरे दिल को बहुत सताती है
मिल जायेगी दिल को राहत पास तेरे आ जाने से
मधुवन में आ जाओ राधे मिलने को किसी बहाने से

हाल मेरा भी बिहाल हुआ है जीना भी दुस्वार हुआ है
इन्तजार कर कर के तेरा दिल भी तो बीमार हुआ हिया ,
बढ़ जायेगी और बीमारी दिल मेरा तडपाने से,
मधुवन में आ जाओ राधे मिलने को किसी बहाने से

दिल का दर्द समज ले राधा
तेरे बिन तेरा श्याम है आधा
तेरे बिन मुझे चैन नही है,
और मुझे तडपा न ज्यादा
देखि नही है झलक तुम्हारी मैंने एक जमाने से ,
मधुवन में आ जाओ राधे मिलने को किसी बहाने से

तन्हा होता नही गुजारा भूल गई क्या प्यार हमारा
कहे अनाडी बिना तुम्हारे सुना है दिल का इक तारा,
मुरली भी नाजर हुई है भजति नही बजाने से
मधुवन में आ जाओ राधे मिलने को किसी बहाने से
श्रेणी
download bhajan lyrics (732 downloads)