रेहना है मुझको श्याम संग रेहना

रेहना है मुझको श्याम संग रेहना,
सहे है बहुत दुःख अब नही सेहना,
रेहना है मुझको श्याम संग रेहना,

हारे के सहारे हो सहारा मुझे देदो
अपनी शरण में श्याम अब मुझको लेलो
दिए दुःख अपनों ने सब तुम से केहना,
रेहना है मुझको श्याम संग रेहना,

लम्बी कतारे तेरे दर पे लगी है
देख के उमीदे मेरी भी जगी है
पेहन लिया मैंने तो श्याम नाम गेहना,
रेहना है मुझको श्याम संग रेहना,

आसू सब के श्याम बाबा पोच रहे है
प्रिया के लिए क्यों इतना सोच रहे है
बेह रही है गंगा श्याम चरणों में बेहरा,
रेहना है मुझको श्याम संग रेहना,

download bhajan lyrics (673 downloads)