मेरे सीने में जब तक ये प्राण रहे

मेरे सीने में जब तक ये प्राण रहे ,
खाटू वाले तेरे द्वार आता रहु,
यही गाता रहु बाबा खाटू वाले,

यही सपना है हमारा बाबा हर शहर में हो मंदिर तुम्हारा,
करता भगतो से प्यार देता दुष्टो को मार मैं तेरे दर पे सिर को झुकाता रहु.
यही गाता रहु बाबा खाटू वाले...

तेरी मूरत ये पा शान की है,
असली सूरत ये भगवान् की है,
सिर पे छत्तर विशाल गल वैजयंती माल,
मैं तुम्हे देख कर मुस्कुराता रहु,
यही गाता रहु बाबा खाटू वाले,

किया दुनिया ने मुझसे किनारा,
आके बन जाओ बाबा सहारा,
मेरी जो लाज है वो तेरे हाथ है,
सारी दुनिया ये तेरी दीवानी रहे,
यही गाता रहु बाबा खाटू वाले,
download bhajan lyrics (800 downloads)