हे दयालु मेरा भी भण्डार भर देना

हे दयालु मेरा भी भण्डार भर देना
आप का सेवक हु बेडा पार कर देना

तेरी सेवा कर सकू मैं ऐसा दे वरदान
सेवा तेरी मिल जाए तो हो जाए कलयाण,
मेरे भी सिर पर दया का हाथ धर देना
आप का सेवक हु बेडा पार कर देना

तेरा मेरा वो मिल्न बस है यही अरदास
मुझको तुम पर मेरी मैया है बड़ा विस्वाश,
हो सके तो मेरा भी उधार कर देना
आप का सेवक हु बेडा पार कर देना

मेरा जीवन कर दे मैया भगती से भरपूर
फिर मुझे कुछ दे या न दे है मुझे मंजूर
मेरा सपना वनवारी साकार कर देना
आप का सेवक हु बेडा पार कर देना

श्रेणी
download bhajan lyrics (678 downloads)