ऐसे चुटकी बजाते हनुमान मिटाते कष्ट चुटकी में

ऐसे चुटकी बजाते हनुमान मिटाते कष्ट चुटकी में
तेरा हर घन करे गुनगान मिटा दो कष्ट चुटकी में
ऐसे चुटकी बजाते हनुमान मिटाते कष्ट चुटकी में

बाल रूप धर के बालाजी मेहंदीपुर में पूजते है
भुत बवाल व्याल को टाले नाम जो तेरा जपते है
सब के पुरे हुए अरमान मिटा दो कष्ट चुटकी में
ऐसे चुटकी बजाते हनुमान मिटाते कष्ट चुटकी में

अंजनी पुत्र केसरी नंदन राम भगत मतवाला है
हर दम रेहता हाथ में सोता लाल लंगोटे वाला है,
श्री राम का करके ध्यान मिटा दो कष्ट चुटकी में
ऐसे चुटकी बजाते हनुमान मिटाते कष्ट चुटकी में

जय हनुमाना चतुर सुजाना राम भगत जग जाना है
रोम रोम है आशियाना मन में तेरा ठिकाना है,
करता तेरा रे देख गुणगान मिटा दो कष्ट चुटकी में
ऐसे चुटकी बजाते हनुमान मिटाते कष्ट चुटकी में

download bhajan lyrics (758 downloads)